हरिद्वार: पुलिस ने अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपित के पास से तीन ई रिक्शा बरामद किए हैं, जबकि दो आरोपित फरार हैं।

जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर निवासी अहसान ने 23 सितम्बर 2023 को पुलिस को तहरीर देकर अपनी ई रिक्शा चोरी के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।

जनपद में वाहन चोरी के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के दिशा निर्देश पर थाना कलियर में दर्ज वाहन चोरी के मुकदमों के जल्द खुलासे के लिए टीम का गठन किया।

पड़ताल के दौरान मिले इनपुट के आधार पर गठित टीमों को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ रवाना किया गया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा सरधना क्षेत्र कालन्द से मामले में संदिग्ध बाबू पुत्र नूरा निवासी शाहजहां कॉलोनी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ हाल निवासी कालन्द स्थित विपिन ईंट भट्ठा कस्बा सरधना थाना सरधना मेरठ को दबोचने में कामयाबी हासिल की।

गिरोह के 02 अन्य सदस्य फरार मिले, जिनकी तलाश जारी है। आरोपित बाबू से पूछताछ के आधार पर 03 ई-रिक्शा बरामद किए गए।

बरामद ई-रिक्शा का मिलान करने पर एक ई-रिक्शा थाना कलियर में पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित निकला। अन्य दो ई-रिक्शा मुरादाबाद से चोरी होने की जानकारी मिली है।

पूछताछ में पता चला कि आरोपित जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में अपने साथियों के साथ मिलकर पहले ई-रिक्शा बुक करते थे और फिर बुक वाहन के ड्राइवर को चाय-बिस्किट में नशे की दवाई मिलाकर बेहोश कर ई-रिक्शा ले जाते थे।

उर्स मेले के दौरान कलियर आए आरोपित दर्ज मुकदमें में चोरी ई-रिक्शा को किराए पर लेकर रुड़की गए थे और बीच रास्ते में इन्होंने चालक को नशीला बिस्कुट खिलाकर उसे रोड किनारे गिरा दिया था और ई-रिक्शा को लेकर चले गए।

पकड़े गए संदिग्ध के मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जनपद से भी चोरी व अन्य अपराधों में जेल जाने की प्रारंभिक जानकारी मिली है, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है। अन्य फरार दो आरोपितों की पुलिस तलाश में जुटी है।

आरोपित के खिलाफ कलियर समेत मेरठ में छह मुकद्में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।