हरिद्वार: आज सुबहकी राजस्थान रोडवेज की बस व छोटा हाथी वाहन की आमने-सामने की टक्कर में छोटा हाथी वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक को उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया गया।
घटना रूड़की क्षेत्र के गुरुकुल नारसन दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर सुबह करीब 5.30 बजे नारसन खुर्द गांव के समीप हुई।
बताया गया कि छोटा हाथी सड़क पर गलत दिशा से आ रहा था हादसे में छोटे हाथी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही की बस में सवार किसी भी यात्री की चोट नहीं आई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को 108 के द्वारा नारसन समुदाय केंद्र भिजवाया।
घायल का नाम नासिर उम्र 28 वर्ष पुत्र हामिद निवासी बहादराबाद हरिद्वार बताया गया है। चौकी इंचार्ज नवीन चौहान ने बताया कि आज सुबह रोडवेज और छोटे हाथी की टक्कर हुई थी, जिसमें छोटा हाथी गलत दिशा से आ रहा था। हादसे के बाद छोटा हाथी वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तहरीर आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।