हरिद्वार:  जिलाधिकारी हरिद्वार ने कल दिनांक 23 अगस्त को जनपद के 1 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

अवकाश का आदेश जारी करते हुए जिलाधिकारी ने लिखा है कि निदेशक, भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के ईमेल संदेश दिनांक 22.08.2023 समय 14:00 बजे दिनांक 22-26 अगस्त, 2023 तक अगले 5 दिनों हेतु जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23.08.2023 को जनपद हरिद्वार हेतु जारी रेड अलर्ट के तहत कहीं-कहीं पर अत्यन्त भारी वर्षा, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी तथा गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के दृष्टिगत छात्र – छात्राओं की जीवन सुरक्षा को मध्येनजर रखते हुए जनहित में समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों सहित समस्त आंगनबाड़ी / मिनी आंगनबाडी केन्द्र में दिनांक 23.08.2023 (बुधवार) को अवकाश घोषित किया जाता है।

IMG_20230822_181939

About The Author