हरिद्वार: हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के शुरु होने से पहले ही पीपीपी मोड के जरिए निजी हाथों में सौंपने के फैसले के खिलाफ कॉलेज के एमबीबीएस छात्र सड़कों पर उतर आए हैं।

बुधवार को छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर विरोध जताया। साथ ही उत्तराखण्ड सरकार के फैसले के खिलाफ नारेबाजी भी की।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक आदेश वायरल हुआ जिसमें कहा गया कि मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड में शारदा एजुकेशन ट्रस्ट को चलाने के लिए दिया जाता है।

इसका जबरदस्त विरोध सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, वहीं चुनावी समर में इस फैसले को लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है।

About The Author