संजीव शर्मा, एनटीन्यूज़, हरिद्वार: हरिद्वार में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा रानीपुर ने बैंक का 103वॉ स्थापना दिवस बहुत ही उल्लास पूर्वक मनाया गया.
अजा़दी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत इस अवसर को Transformation with Innovation(नवाचार के साथ परिवर्तन) के घोष के साथ केक काट कर मनाया गया.
इस अवसर पर चीफ मैनेजर डीके चौधरी ,AIBOC सचिव शोभित शर्मा, मार्केट मैनेजर संदीप सिंह , ऋण अधिकारी अश्वनी थपलियाल , डिप्टी ब्रांच मैनेजर शशि तथा बैंक के समस्त कर्मचारियों सहित अनेक ग्राहक उपस्थित रहे.
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।