राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर हरिद्वार में 26/03/2025 से 11/04/2025 तक देव भूमि उद्यमिता योजना, उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत इडीपी कार्यक्रम संचालित हुआ जिसका उद्घाटन सरस्वती प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित करके महाविद्यालय प्राचार्य डा. रीता सचान एवं मुख्य अतिथि दीपक चौहान द्वारा किया गया।
प्रथम दिवस पर देवभूमि उधमिता योजना के उपदेशक श्री दीपक चौहान द्वारा छात्र-छात्राओं को उधमिता योजना के उद्देश्यों के विषय से अवगत कराया। दूसरे दिन देवभूमि उधमिता योजना के उपदेशक द्वारा उधम के लिए नए विचार कैसे सृजित हो इसके विषय में छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित किया ,और आफलाइन, आनलाइन व्यापार गतिविधियों से सभी को अवगत कराया ।
तीसरे दिन श्री चंद्रशेखर जोशी द्वारा सामाजिक समस्याओं को समझते हुए उनका निदान करके स्टार्टअप स्थापित करने पर विस्तार से चर्चा की गई । भोपाल में कबाडीवाला डाट्काम आदि वीडीयों दिखाए गयें। चौथे दिन श्री अभिषेक ने हर्बल आइटम एवं कुछ उभरते हुए उद्यमियों के द्वारा किए जा रहे व्यापार से छात्र छात्राओं को प्रेरित किया इसमें बिच्छु घास द्वारा चाय बनाना, रोहित भट् का मोमबत्ती पर जी आई टैग नैनीताल प्रमुख रहा।
पांचवें दिन रूरल सेल्फ इंप्लायमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (पीएनबी) की उपदेशक मीनाक्षी द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट में लिफाफे बनाना, फाइल बनाना, फैंसी बैग बनाना सिखाया, इस कार्य में छात्राओं ने विशेष रूचि दिखाई। सातवें दिन श्रीमती फूलन देवी और श्री वीरेन्द्र सिंह द्वारा जूट का सामान बनाकर छात्र छात्राओं को दिखाया और बताया कि थोडे से व्यय से ही हम उद्यमी बन सकते है।
आठवें दिन श्री त्रिलोक नारायण द्वारा हर्बल सोप प्रशिक्षण से लघु एवं सूक्ष्म उघोग की महत्ता से परिचित कराया , छात्र छात्राओं को साबुन बनाने की विधि बताते हुए उन्हें साबुन बनाना सिखाया।
नौवें दिन त्रिलोक नारायण ने लघु एवं सूक्ष्म उघोग स्थापित करने हेतु मार्केटिंग एवं पंजीकरण से सम्बंधित पूरी प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया ,जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि के विषय मे, बजार सर्वेक्षण के विषय में बताया गया। दसवां दिन छात्र छात्राओं के लिए रोचक एवं प्रेरणादायी रहा जिसमें देवभूमि उधमिता योजनान्तर्गत उघमिता भ्रमण पर ले जाया गया।
श्री देव संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा रूचि पूर्वक हर्बल प्रोडक्ट्स को अपने सामने तैयार होते हुए देखा । ग्यारहवें दिन उपदेशक श्री अभिषेक एवं डा .शशि भूषण बहुगुणा द्वारा सूक्ष्म ,लघु और मध्यम उघम के विषय को व्यापक तरीके से समझाया सूक्ष्म, लघु,और मध्यम उघम में पंजीकरण फार्म भी भरवाए गए।
आज बारहवें दिन इडीपी कार्यक्रम का समापन समारोह बहुत ही भव्य एवं उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ, छात्र छात्राओं ने वेस्ट मेटेरियल से तरह तरह के उत्पाद बनायें एवं उनकी प्रदर्शनी का आयोजन किया। सबसे अच्छे उत्पाद बनाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्राध्यापकों द्वारा उर्जावान एवं प्रेरणा दायी विचारों से छात्र छात्राओं को प्रेरित किया, प्राचार्य डा.रीता सचान द्वारा छात्र छात्राओं को वेस्ट टू वेल्थ की संकल्पना को साकार करने हेतु सभी प्रेरित किया, जिससे सभी राष्ट्र निर्माण में सहायक बन सकें।
कार्यक्रम में इडीपी के नोडल अधिकारी डा.अनिल कुमार,डा.अनिल कटियार,डा.मुकेश कुमार गुप्ता,डा.कविता , डा.अमित कुमार शर्मा, श्रीमती पूनम, श्री विशाल सिंह बिष्ट, श्री निशांत सैनी,श्री अब्दुल रहमान एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।