November 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: रेलवे स्टेशन के पास मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के रायसी रेलवे स्टेशन के पास उस समय सनसनी फैल गई जब एक 41 वर्षीय युवक का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया।

मृतक की पहचान सनोज पुत्र दयाराम निवासी रायसी, कोतवाली लक्सर के रूप में की गई है। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पूरी तहकीकात कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग 7. 30 बजे की है जब एक तेज रफ्तार ट्रेन गुजर रही थी। तभी युवक ट्रैक पर दिखाई दिया और क्षण भर में वह ट्रेन की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद जीआरपी लक्सर की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल रुड़की भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह एक निजी कंपनी में कार्यरत था और हाल ही में नौकरी से निकाले जाने के बाद मानसिक तनाव में चल रहा था। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि युवक ने आत्महत्या की है या किसी अन्य कारणवश ट्रेन की चपेट में आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक पिछले कुछ दिनों से तनाव में दिखाई दे रहा था। परिजनों का भी यही कहना है कि वह नौकरी जाने से काफी परेशान था। फिलहाल जीआरपी मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About The Author