November 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: सुभाष नगर में स्थित रेस्टोरेंट में लगी आग, दमकल कर्मियों ने समय रहते पाया काबू

हरिद्वार: आज दिनांक 14/06/2025 को दोपहर PAC गली no. 03 सुभाष नगर में एक रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पहुंची। आग जय बाबा केदारनाथ फास्ट फूड एंड रेस्टोरेंट के सिलेंडर में लगी थी जो बहुत फैल चुकी थी।

फायर यूनिट ने अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में भीषण धुएं और आग के बीच में से एक अन्य सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाला गया व आग को पूरी तरह से काबू में किया।

रेस्टोरेंट के स्वामी सुरेंद्र सैनी व कारीगर राजकुमार घटनास्थल पर मौजूद थे और बताया कि सिलेंडर की पाइप से गैस लीकेज थी जिसके कारण आग लगी । आग से रेस्टोरेंट का टीवी, मोबाइल, फर्नीचर आदि को जलने से नुकसान पहुंचा एवं कोई जनहानि नहीं हुई।

फायर यूनिट विवरण

LFM कुंवर सिंह राणा

DVR राहुल शर्मा

FM संदीप जोशी

FM महेश कुमार

FW पारुल पंवार

About The Author