December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

अभाविप की मांग हुई पूरी, तत्काल प्रभाव से वापस ली नई चुनाव नियमावली

Img 20231017 Wa0004

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग हुई पूरी,विश्वविद्यालय ने तत्काल प्रभाव से नई चुनाव नियमावली को वापस ले लिया।

अब पिछले वर्ष के नियमों पर ही कराए जाएंगे छात्रसंघ चुनाव। प्रथम वर्ष व पिछले वर्ष में गैप के छात्र भी लड सकेंगे छात्रसंघ चुनाव।

जिसपर महासंघ महासचिव उदित मौर्य ने विश्वविद्यालय कुलपति का आभार व्यक्त किया है।

Img 20231017 Wa0002

बता दें कि इस वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा छात्रसंघ चुनाव हेतु नई चुनाव नियमावली जारी की गई थी, जिसमें कई आपत्तिजनक नियम होने के कारण विद्यार्थी परिषद ने उसका पूर्ण रूप से विरोध किया था।

11 अक्टूबर को विद्यार्थी परिषद की तरफ से प्रदेश सह मंत्री ऋषभ रावत जी द्वारा विश्वविद्यालय कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा गया था। परंतु पाँच दिन पूर्ण होने पर भी जब विश्वविद्यालय ने नियम वापस नहीं लिए तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय का घेराव किया।

जिसके बाद विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एन के जोशी जी द्वारा तत्काल प्रभाव से कुलसचिव को नियम वापसी लिए जाने के लिए आदेशित किया गया।

प्रदर्शन मे विभाग संगठन मंत्री टिहरी प्रवीण असवाल, महासंघ महासचिव उदित मौर्य, जिला संयोजक अर्जुन नेगी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author