आज अम्बरीष कुमार विचार मंच की वैठक यूनियन भवन में हुई जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी जी को जयंती पर श्रद्धांजलि दी गयी।

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि राजीव गाँधी देश में कम्प्यूटर क्रांति लेकर आये, पहली बार देश में पंचायती राज की व्यवस्था लागू किया था राजीव गाँधी जी की ही दूरदृष्टि थी कि उन्होंने युवा सोच की वजह से उनको 21 वीं सदी के भारत का निर्माता भी कहा जाता है।

40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में काम किया. राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है और इस मौके पर हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते है ।

पूर्व नगर पालिका चैयरमैन सतपाल ब्रहमचारी और इरफान अंसारी ने कहा कि राजीव गाँधी जी देश की राजनीति दिशा पलटने का काम किया पहले देश में वोट देने की उम्रसीमा 21 वर्ष थी। मगर युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की नजर में यह उम्रसीमा गलत थी. उन्होंने 18 वर्ष की उम्र के युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें देश के प्रति और जिम्मेदार तथा सशक्त बनाने की पहल की. 1989 में संविधान के 61 वें संशोधन के जरिए वोट देने की उम्रसीमा 21 से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई।

इस प्रकार अब 18 वर्ष के करोड़ों युवा भी अपना सांसद, विधायक से लेकर अन्य निकायों के जनप्रतिनिधियों को चुन सकते थे.इस तरह उन्होंने युवाओं को राजनीति में भागीदारी का अवसर दिया।

मंच के वरिष्ठ नेता धर्मपाल ठेकेदार और पूर्व सभासद अमन गर्ग नेे कहा कि राजीव जी एक बडे सोच वाले नेता थे वो विपक्ष के नेताओं का भी सम्मान करते थे ।

राजीव गांधी जी की युवा सोच की बजह से देश में आधुनिक युग की शुरुआत हुई थी।

मंच के नेता सोम त्यागी और महामंत्री देवाशीश भट्टाचार्य ने कहा कि भारत में कंप्यूटर और संचार क्रांति का श्रेय राजीव गांधी को जाता है प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने विज्ञान और टेक्नोलॉजी के लिए सरकारी बजट को बढ़ाया। कंप्यूटर की कीमतें घटाने के लिए राजीव ने अहम फैसला लिया। उन्हें इसे सरकारी नियंत्रण से बाहर किया और असेंबल कंप्यूटर्स का आयात शुरू किया।

देश की 2 बड़ी टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल और वीएसएनएल की शुरुआत उनके कार्यकाल में ही हुई। स्व. राजीव गांधी ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना की। वर्तमान में लगभग हर जिले में एक नवोदय विद्यालय है और स्थिति ऐसी है कि शहरी क्षेत्र के बच्चे भी नवोदय स्कूलों में प्रवेश ले रहे हैं।

सभा का संचालन मुकुल जोशी ने किया! बैठक में निम्नलिखित कार्यकता उपस्थित थे गौतम कोरी, मुन्ना मास्टर, जितेंद्र सहगल, शहाबुद्दीन अंसारी, मुजम्मिल, सचिन कुमार, मंसूर आलम, सगीर अहमद,अनंत पांडे,सुभाष घई, अशोक गुप्ता, प्रदीप त्यागी, मुकुल जोशी, संजय वाल्मीकि, अमन यादव, हेमंत चंचल, रईस अहमद, नीरज मंगल, शुभम यादव, शुभम कश्यप, दीपक यादव, साजिद अहमद, मनोज मलिक, राजेंद्र भारद्वाज, छम्मा ठेकेदार, राजन मेहता, वालिया, उत्कर्ष वालिया, बलराम कड़क, पवन शर्मा, मेहरबान खान पार्षद, अनुज महेश्वरी, अशोक गुप्ता, अनिल पोता,राधेश्याम सिंह, पुष्पनाथ,पार्षद इसरार सलमानी, , रियाज मन्नू आदि उपस्थित