राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता मे आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ द्वारा 6th वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमे आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा आपदा प्रबंधन पर अपने विचार प्रकट किए गए।

इसी क्रम में प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ0 धर्मेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा मानवजनित एवम प्राकृतिक आपदा के अंतर को समझाया गया तथा आपदा से बचने के उपाय बताए गए।

इस अवसर पर बोलते हुए कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य प्रो 0दक्षा जोशी ने पहाड़ की जीवन शैली को समझाते हुए कहा गया कि आज उत्तराखंड जैसे प्राकृतिक दृष्टि से संवेदनशील राज्य में कंक्रीट के खड़े होते जंगल आपदा से निपटने में बड़ी चुनौती है। पुरानी शैली के घर आपदा से होने वाले नुकसान को कम से कम करने का प्रयास थे।

कार्यशाला में डॉ0 कविता काला, डॉ0श्रुति चौकियाल, डॉ0रितु कश्यप , डॉ0आशुतोष मिश्रा, डॉ0दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

कार्यशाला के समापन पर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ0सरिता तिवारी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।