आज दिनांक 20 फरवरी 2025 को पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग व एम्स ऋषिकेश व कैंसर केयर एंड रिसर्च अकैडमी (CRCA) के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन जिसका विषय “इंटीग्रेटिव ऑंकोलॉजी और सिस्टम मेडिसिंस इमर्जिंग ट्रेंड्स एंड थैरेपीयूटिक पोटेंशियल” का शुभारम्भ हुआ।
जिसमें देश-विदेश के लगभग 50 से अधिक प्रबुद्ध कैंसर विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं I
इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष प्रो. देवेंद्र भसीन, विशिष्ट अतिथि मा० कुलपति, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, प्रो एन के जोशी, एम्स, ऋषिकेश की निदेशक, प्रो मीनू सिंह, डीन रिसर्च, एम्स, ऋषिकेश, प्रो शैलेन्द्र एस हांडू, विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के निदेशक, प्रो एम एस रावत, श्री दिनेश चन्द्रा, कुलसचिव, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय व इस सम्मलेन के आयोजक प्रो. गुलशन कुमार धींगरा, डीन, विज्ञान संकाय, प्रो० अनीसा आतिफ मिर्ज़ा, विभागाध्यक्ष, बायोकेमेस्ट्री विभाग एम्स ऋषिकेश, प्रो राना प्रताप सिंह, निर्देशक CRCA व प्रोफेसर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया।
इस दौरान परिसर के कॉमर्स संकायअध्यक्ष प्रोफेसर कंचन लता सिन्हा, कला संकाय अध्यक्ष प्रो डीसी गोस्वामी, डीएसडब्ल्यू, प्रोफेसर प्रशांत सिंह व परिसर व एम्स की अन्य फैकल्टी व देश विदेशो से आये अन्य प्रतिभागिय व परिसर के छात्र छात्राएं मौजूद थे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो देवेंद्र भसीन ने आयोजकों को इस समसामयिक विषय पर आयोजित इस सममेलन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज के युग में सबसे अधिक घातक कैंसर है जिसमे मरीज को जागरूकता की कमी के कारण भी अपनी जान गवानी पड़ती हैं। इसलिए जागरूरता की अत्यन्त आवश्यकता है। अपने भाषण में कैंसर पर हो रही अनुसंधान व जागरूकता पर जोर दिया।
कुलपति, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय प्रो एन के जोशी ने सभी सम्मानित व्यक्ति जो भारत के विभिन्न क्षेत्र एवं विदेश से इस सेमिनार में प्रतिभाग कर रहे हैं उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें सभी प्रतिभागियों को भरोसा दिया कि इस सेमिनार के माध्यम से स्टूडेंट, पीएचडी स्कॉलर और फैकल्टी को एक नया अनुभव और एक्स्पोज़र मिलेगा जिससे कि रिसर्च एक्टिविटी के लिए नया विजन मिलेगा और सभी को इसका लाभ मिलेगा।
एम्स, ऋषिकेश की निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने कहा कि ने कैंसर के आधुनिक तकनीकी से इलाज के साथ-साथ आयुर्वेदिक तकनीक के साथ कैंसर के इलाज व बचाव के बारे में अवगत कराया । इस दौरान प्रो मीनू ने तीनों संस्थाओं के बीच संयुक्त शोध साझा करने पर जोर दिया।
प्रो राणा प्रताप सिंह ने कहा कि विकसित भारत 2024 का जो मा. प्रधानमंत्री जी का विजन है, जिसमे स्वास्थ्य प्रबंधन की एक मुख्य भूमिका होगी, क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति से सवस्थ देश रहेगा। उन्होंने औषधीय पौधों पर अनुसंधान पर भी अधिक जोर दिया।
प्रो० अनीसा आतिफ ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कैंसर के विभिन्न प्रकारों के बारे में बताते हुए दो दिनों की कार्यशाला को विस्तार पूर्वक बताया एवं आए हुए कैंसर वैज्ञानिकों का परिचय करवाया।
प्रोफेसर गुलशन कुमार धींगरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा दो दिवसीय कार्यशाला की रूपरेखा को विस्तार से बताया ।
पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर एम एस रावत ने देश विदेश से आए हुए सभी वक्ताओं का विश्वविद्यालय परिसर की ओर से अभिवादन एवं स्वागत किया एवं कहा की इस प्रकार के कार्यशालाओं से कैंसर अनुसंधान को बढ़ावा अवश्य मिलेगा।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री दिनेश चंद्र ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से भविष्य में इस प्रकार के सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा, जिससे कैंसर के क्षेत्र में अनुसंधान कर रहे शोधार्थियों व वैज्ञानिकों को बढ़ावा मिलेगा ।
अंत मे धन्यवाद प्रस्ताव एम्स ऋषिकेश की दो बेला गोयल ने ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीदेव सुमन परिसर ऋषिकेश की वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ प्रीति खंडूरी ने किया ।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डिपार्टमेंट ऑफ़ माइक्रोबायोलॉजी बायोकेमेस्ट्री एंड मॉलेक्युलर जेनेटिक्स रेड कार स्कूल बायोमेडिकल एंड हेल्थ साइंस न्यू व्हाट न्यू जर्सी यूएसए के प्रोफेसर रेमंड बी ब्रिज ने फॉस्फेटिडिलसेरिन एक्सपोजर, तनाव और कोशिका मृत्यु: कैंसर में प्रतिरक्षा विनियमन पर व्याख्यान दिया ।
इसी क्रम में प्रोफेसर जैरी चिपुक, आइकॉन स्कूल ऑफ़ मेडिसिन एंड माउंट्स ने एटीएफ5-आश्रित माइटोकॉन्ड्रियल अनफोल्डेड प्रोटीन प्रतिक्रिया ऑन्कोजेनिक भाग्य का समन्वय पर जानकारी दी ।
डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस यूनिवर्सिटी का कोलोरेडो डेनवर यूएसए से प्रोफेसर राजेश अग्रवाल ने Ptch+ – चूहों में बेसल सेल कार्सिनोमा वृद्धि और प्रगति के खिलाफ सिलिबिनिन प्रभावकारिता पर जानकारी थी।
कार्यक्रम के तृतीय तकनीकी सत्र में प्रोफेसर सी वी राव , ने कैंसर रोकथाम और औषधि विकास केंद्र, पीसी स्टीफेंसन ओक्लाहोमा कैंसर सेंटर, ओयूएचएससी, ओक्लाहोमा सिटी, यूएसए ने मोटापे से जुड़े कोलोरेक्टल कैंसर की रोकथाम और उपचार के लिए PGE 2/IL-23/FXR को लक्ष्य बनाने में व्याख्यान दिया।
इसी क्रम में स्कूल ऑफ मेडिसिन, ओरेगन हेल्थ एंड साइंस सेंटर, यूएसए से प्रोफेसर संजय मल्होत्रा ने ओवेरियन कैंसर से लड़ने वाले कारक के बारे में व्याख्यान दिया।
स्पेशल सेंटर फॉर सिस्टम्स मेडिसिन, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रोफेसर राकेश के त्यागी ने जिनोम रिसेप्टर्स द्वारा डीएनए और हिस्टोन में रासायनिक संशोधनों के माध्यम से जीन अभिव्यक्ति को विनियमित करने की प्रक्रिया को समझाया ।
इसी क्रम में प्रोफेसर अशोक कुमार, औषधीय और औषधि विज्ञान विभाग, फार्मेसी कॉलेज, ह्यूस्टन विश्वविद्यालय, ह्यूस्टन, संयुक्त राज्य अमेरिका, ने कैंसर कैचेक्सिया के दौरान कंकाल की मांसपेशियों की नए नियामकता पर व्याख्यान दिया।
तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा प्रोफेसर अनीता आतिफ प्रोफेसर अजय सिंह प्राचार्य उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून, डॉ गगन माटा गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार तथा श्री देव सुमन परिसर ऋषिकेश की प्रोफेसर कंचन लता सिंह ने किया ।
कार्यक्रम के अगले सत्र में स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रो रूपेश चतुर्वेदी ने टी-हेल्पर कोशिका उपप्रकारों के सटीक वर्गीकरण के लिए एकीकृत मॉडलिंग मैं व्याख्यान दिया ।
आंतरिक चिकित्सा और पैथोलॉजी विभाग, ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए के प्रोफेसर सुजित बसु ने कोलन कैंसर में न्यूरोट्रांसमीटर/न्यूरोहॉर्मोन डोपामाइन की भूमिका पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम के अगले सत्र में प्रोफेसर प्रभु दास पटेल ,अध्यक्ष के एच अस्पताल, इदर अनुसंधान सलाहकार, डॉ. जीवराज मेहता अस्पताल, अहमदाबाद ने मुख कैंसर का आनुवंशिक परिदृश्य: कम्प्यूटेशनल और बायोमॉलिक्यूलर दृष्टिकोण का उपयोग पर चर्चा की। इस तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर शैलाभ जौहरी हेड माइक्रोबायोलॉजी दून मेडिकल कॉलेज, डॉ सरमा साहा, एम्स ऋषिकेश तथा डॉ संगीता मदान गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार ने सत्र की अध्यक्षता की ।
कार्यक्रम के चतुर्थ तकनीकी सत्र में साउथ डकोटा स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए की डॉक्टर कमल रैना ने टीएनबीसी ट्यूमरोजेनेसिस के खिलाफ प्राकृतिक गैलेक्टागॉग एस्पैरागस रेसमोसस (रूट एक्सट्रैक्ट-शतावरी) के साथ स्तन ग्रंथि वास्तुकला मॉड्यूलेशन का प्रभाव की जानकारी प्रतिभागियों को दी ।
जैव प्रौद्योगिकी विभाग, डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के प्रो. शरद मिश्रा ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में कैंसर पर आर्सेनिक प्रदूषण का प्रभाव और इसका संभावित उपचार विषय पर जानकारी दी ।
कार्यक्रम के अगले सत्र में जूलॉजी विभाग दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आलोक चंद्र भारती ने सर्वाइकल कैंसर के साथ कैंसर स्टेम कोशिकाओं मैं कैंसर की पुनरावृत्ति पर पर अपना व्याख्यान दिया ।
इस सत्र की अध्यक्षता श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के प्रोफेसर डीसी गोस्वामी प्रोफेसर प्रशांत सिंह तथा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बस्ती के प्राचार्य तथा हेड डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजियोलॉजी डॉ मनोज कुमार ने की ।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सभी आमंत्रित वक्ताओं तथा अध्यक्षता कर रहे विषय विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह भेंट की गई।
इस सम्मेलन की आयोजन सचिव डॉ बिंदु देवी व डॉ बेला गोयल ने कहा कि अगले दिन के कार्यक्रम एम्स ऋषिकेश में संपन्न होंगे जिसमें अन्य कैंसर वैज्ञानिक अपने अनुसंधान को सजा करेंगे।