एनटीन्यूज़: भारतीय नेवी में नौकरी को लेकर तैयारी में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है, की दसवीं पास यानी मैट्रिक के लिए भारतीय नौसेना में मैट्रिक रिक्रूट एमआर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें 300 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन किए जाने हैं।
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा पीएफटी के बाद ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार नेवी भर्ती पोर्टल में ऑनलाइन फार्म भरकर आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू होगी और 2 नवंबर तक आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर पाएंगे।
इंडियन नेवी द्वारा अप्रैल 2022 बैच के लिए जारी एमआर नोटिफिकेशन 2021 के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालयी शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक यानि कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों का जन्म 1 अप्रैल 2002 के पहले और 31 मार्च 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
Indian Navy MR Notification 2021