January 22, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड:  एक ही जनपद में आये 11कोरोना के मामले

उत्तराखंड:  एक ही जनपद में आये 11कोरोना के मामले. जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य के देहरादून जनपद में 11 और चंपावत में कोरोना का 1मामला आया।

जबकि राहत की बात है कि आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य में आज कोरोना के कुल 12 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344471 पहुंच गया है।

जबकि राज्य में आज 14 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330744 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

सोमवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 12 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

जिनमें देहरादून जिले से 11 ,चंपावत से 01 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। , राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 139 है। इधर रिकवरी रेट 96.02 प्रतिशत पहुंच गया है

About The Author