January 15, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: जानिये कहां हुये उत्पात मचाने पर दो पुलिस कर्मी निलंबित

एनटीन्यूज़, उत्तरकाशी: पुलिस लाइन ज्ञानसू स्थित बैरक में शराब का सेवन करने व शराब पीकर उत्पात मचाने पर पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने दो पुलिस कर्मियों के निलम्बित कर दिया है।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के पुलिस लाइन ज्ञानसू में तैनात कानि. संजय शर्मा व कानि. दीपक रावत दो सितम्बर को पुलिस लाइन बैरक में शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे। इसके साथ ही दोनों पुलिस कर्मी दूसरे दिन 3 तारीख को रात्रि गणना मे अनुपस्थित पाये गए।

पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने बताया कि दोनों पुलिस कर्मियों की ओर से अपने कार्य में निरंतर लापरवाही व अनुशासनहीनता की जा रही थी। वहीं यह दोनों पुलिस कर्मी पहले भी इस प्रकार का कृत्य कर चुके हैं। जिस पर इन दोनों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये निलंबित कर दिया है।

About The Author