Tuesday, September 16, 2025

समाचार

उत्तराखंड: फिर हुए बडे स्तर पर आईएएस- पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखे लिस्ट


एनटीन्यूज़: उत्तराखंड शासन ने प्रदेश में बडे स्तर पर आईएएस- पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

उत्तराखंड में एक सवा महीने के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने 3 बड़े फेरबदल नौकरशाही में किए हैं लेकिन अभी तक आईपीएस अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने नहीं छेड़ा है माना जा रहा है अगला नंबर उन्हीं का ही है और जल्द ही लिस्ट भी आ जाएगी

उत्तराखंड में सीएम धामी ने मंगलवार को  8 आईएएस समेत 43 अधिकारियों के विभागों में किया गया फेरबदल नितेश कुमार झा से निदेशक पंचायती राज हटाया गया राधिका झा को निवेश आयुक्त नई दिल्ली बनाया गया एसए मुरुगेशन को सचिव ग्रामीण विकास बनाया गया हरीश चंद्र सेमवाल ने निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना लिया गया विनोद कुमार सुमन से निदेशक शहरी विकास लिया गया विजय कुमार यादव से निदेशक कौशल विकास प्रशिक्षण लिया गया आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव नियोजन बनाया गया नितिन सिंह भदौरिया को अपर सचिव पंचायती राज बनाया गया

उदय राज से अपर सचिव पेयजल तथा निदेशक सजन लिया गया प्रशांत कुमार आर्य से अपर सचिव श्रम महिला सशक्तिकरण व बाल विकास की जिम्मेदारी दी गई वापस मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी बनाया गया झरना कमठान से अपर सचिव तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी ली गई वापस मायावती ढकरियाल को अपर सचिव ग्रामीण निर्माण विभाग दिया गया ललित मोहन रयाल को निदेशक शहरी विकास बनाया गया संजय कुमार को श्रम आयुक्त हल्द्वानी बनाया गया मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव पेयजल बनाया गया रुचि तिवारी को निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना की जिम्मेदारी दी गई विनोद गिरी गोस्वामी को निदेशक कौशल विकास प्रशिक्षण हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गईप्रकाश चंद को अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल की जिम्मेदारी दी गई भगत किशोर मिश्रा को अपर सचिव महिला सशक्तिकरण व बालविकास दिया गया श्रीष कुमार को अपर सचिव श्रम की जिम्मेदारी दी गई बंसीलाल राणा को संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल मंडल बनाया गया नरेंद्र सिंह को अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल बनाया गया हरक सिंह रावत को अपर सचिव शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई वीएल फिरमाल को निदेशक दुग्ध विकास की जिम्मेदारी दी गई चंद्र सिंह धर्मशक्तु को निदेशक पंचायती राज बनाया गया जीवन सिंह नगन्याल को संभागीय खाद्य नियंत्रक की जिम्मेदारी दी गई

एसए मुरुगेशन बने सचिव ग्राम्य विकास,

हरीश चंद्र सेमवाल से हटा निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना,

विनोद कुमार सुमन से हटा निदेशक शहरी विकास,

विजय कुमार यादव से हटा निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण,
आशीष कुमार श्रीवास्तव बने अपर सचिव नियोजन,
नितिन सिंह भदौरिया बने अपर सचिव पंचायती राज तथा निदेशक स्वजल,
उदयराज सिंह से हटा अपर सचिव पेयजल नमामि गंगे तथा निदेशक स्वजल,
प्रशांत कुमार आर्य बने मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी,
झरना कमठान से हटा अपर सचिव तकनीकी शिक्षा,
मायावती ढकरियाल बनी अपर सचिव ग्रामीण विर्माण विभाग,
ललित मोहन बने निदेशक शहरी विकास,
संजय कुमार बने श्रम आयुक्त हल्द्वानी,
मेहरबान सिंह बिष्ट बने अपर सचिव पेयजल,
रुचि तिवारी बनी निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना,
विनोद गिरि गोस्वामी बने निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी,
प्रकाश चंद बने अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल एवं संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल,
भगवत किशोर मिश्रा बने अपर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास
श्रीष कुमार बने अपर सचिव श्रम निदेशक कर्मचारी बीमा योजना,
बंसीलाल राणा बने संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल संभाग,
नरेंद्र सिंह बने अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल,
हरक सिंह रावत बने अपर सचिव शहरी विकास,
वीएल फिरमाल बने निदेशक दुग्ध विकास एवं निदेशक महिला डेयरी हल्द्वानी,
चंद्र सिंह धर्मशक्तु बने निदेशक पंचायती राज,
जीवन सिंह नगन्याल बने संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं संभाग,
ललित नारायण मिश्रा बने अपर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर,
विप्रा त्रिवेदी बनी सामान्य प्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम,
शिवकुमार बरनावाल बने अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून,
रामजी शरण शर्मा बने अपर जिलाधिकारी टिहरी,
इला गिरी बने अपर जिलाधिकारी पौड़ी,
मोहम्मद नासिर बने उपायुक्त भूमि व्यवस्था राजस्व परिषद,
विष्णु कुमार मिश्र बने अपर जिलाधिकारी प्रशासन नैनीताल,
प्यारे लाल शाह बने अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरिद्वार,
वीर सिंह बने अपर जिलाधिकारी( वी /रा)हरिद्वार
त्रिलोक सिंह बने अधिशासी निदेशक चीनी मिल किच्छा,
मोहन सिंह बर्निया बने नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश,
शिवचरण द्विवेदी बने अपर जिलाधिकारी चंपावत,
प्रकाश चंद्र दुमका बने संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण तथा प्रभारी सचिव सूचना आयोग देहरादून का अतिरिक्त प्रभार,
कैलाश सिंह टोलिया बने प्रधान प्रबंधक चीनी मिल बाजपुर,
चंद्र सिंह मार्तोलिया बने अपर जिला अधिकारी अल्मोड़ा तथा अधिशासी निदेशक राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा
उत्तम सिंह चौहान बने सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण तथा अपर मेला अधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार,
जगदीश चंद्र कांडपाल बने नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार,

 

About The Author