उत्तराखंड: मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उथले कोहरे की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के मैदानी क्षेत्रों में उथला कोहरा छाया रहेगा इसके अलावा गणपति क्षेत्रों में हल्की बरसात के साथ-साथ हिमपात होने की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है
मौसम विभाग ने 29 से 30 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इस बीच बर्फबारी के उपरांत पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में गिरावट आने से कड़ाके की सर्दी पड़नी प्रारंभ हो गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज 27 जनवरी को भी राज्य के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपद समेत मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वही कुछ इलाकों में आसमान में बादल भी छाए रहेंगे।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। 28 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा। शेष इलाकों में मौसम साफ रहेगा। मैदानों में कोहरा छा सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 जनवरी को राज्य में कहीं कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून में भारी बारिश की संभावना है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है। ऐसे में दो दिन मौसम विभाग ने इस जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया है।