एनटीन्यूज़ ( नवल टाइम्स न्यूज़): उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए काफी उठापटक और नेताओं द्वारा दल बदल की नीति के बाद नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 750 हो गई है
उत्तराखंड के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को 362 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। इनमें गढ़वाल मंडल के 246 और कुमाऊं मंडल के 116 प्रत्याशी शामिल हैं।
इसके साथ ही विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए नामांकन करने वाले कुल प्रत्याशियों की संख्या 750 हो गई है। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 31 जनवरी को नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को देहरादून की 10 विधानसभा सीटों पर 64 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों के लिए 61, टिहरी जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए 43, पौड़ी जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए 28, चमोली की तीन विधानसभा सीटों के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। रुद्रप्रयाग की दो विधानसभा सीटों पर 12, उत्तरकाशी की तीन विधानसभा सीटों पर 27 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए।
How many candidates are there in uttarakhand election 2022.
Check the whole list of MLA candidates in uttarakhand