December 26, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: हरिद्वार में हुआ सर्वाधिक मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किये वोटिंग के अंतिम आंकड़े

Img 20240422 Wa0014

उत्तराखंड: राज्य में हुए लोकसभा चुनाव में हरिद्वार में सर्वाधिक मतदान है जबकि आरंभिक आंकड़ों में नैनीताल में सबसे अधिक मतदान बताया गया था।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने आज सचिवालय में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि प्रदेश में 19 अप्रैल, 2024 को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण करायी गयी एवं इस दौरान प्रदेशभर में कहीं भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना संज्ञान में नहीं आयी है।

उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन द्वारा प्रदेश में अंतिम रूप से प्राप्त कुल मतदान 57.24 प्रतिशत रहा है। सर्वाधिक मतदान हरिद्वार लोकसभा में 63.53 प्रतिशत रहा।

हरिद्वार में कुल 12,93,363 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें 6,90,238 पुरूष, 6,03,080 महिला एवं 44 थर्ड जेंडर थे।

उन्होंने बताया कि नैनीताल-उधमसिंहनगर में 62.47 प्रतिशत रहा, जिसमें कुल 12,59,180 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया।

टिहरी लोकसभा सीट में मतदान 53.76 प्रतिशत के साथ 8,48,212 लोगों ने मतदान किया।

गढ़वाल सीट में मतदान 52.42 प्रतिशत रहा, जिसमें कुल 7,17,834 लोगों ने मतदान किया।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अल्मोड़ा में 48.82 प्रतिशत रहा, जहां 3,05,516 पुरूष, 3,48,378 महिला एवं 02 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

About The Author