October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ऋषिकेश एम्स अस्पताल में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहे शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एम्स ऋषिकेश में एक फर्जी डॉक्टर को वहा के स्टाफ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। एम्स के प्रशासनिक अधिकारी की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एम्स अधिकारी हरीश थपलियाल के मुताबिक मंगलवार सुबह डॉक्टर की वर्दी पहने एक युवक को यहां के सेवा वीरों ने देखा। पूछताछ करने पर उसने खुद को न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट से जुड़ा बताया।

पूछताछ में युवक की बातें संदिग्ध प्रतीत होने पर एम्स के प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी संदीप कुमार ने एम्स चौकी पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा गया। युवक की पहचान सचिन कुमार निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी ऋषिकेश के रूप में हुई।

पूछताछ में सचिन ने बताया कि उसने कोविड-19 के दौरान डीआरडीओ के अस्पताल में बतौर हॉस्पिटल अटेंडेंट काम किया है। जिसके बाद वह वहां से चला गया।

पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि फर्जी डॉक्टर के मोबाइल नंबर से 50 से अधिक रजिस्ट्रेशन एम्स में कराए गए हैं। जिसका डाटा बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा उसके पास 10 हजार से अधिक रुपए भी बरामद हुए हैं।

About The Author