आज दिनांक 19.09.23 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में पर्यावरण प्रकोष्ठ , एन एस एस समिति व आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर दिनेश कुमार की अध्यक्षता में डेंगू लक्षण, बचाव व रोकथाम के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें पर्यावरण प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी डॉक्टर सोनिया ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने और डेंगू वायरस के बचाव के संबंध छात्र-छात्राओं को विस्तार से समझाया।

डॉक्टर प्रतीक गोयल ने छात्र-छात्राओं को डेंगू वायरस के फैलने से संबंधित लक्षणों को विस्तार पूर्वक बताया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय समस्त छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर डॉ रंजू उनियाल, डॉ सृजना राणा, डॉ दिनेश नेगी, डॉ रश्मि एवं नरेंद्र व टिकारामजी ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।