October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ऋषिकेश: प्रतियोगी परीक्षा देने आई युवती गंगा में डूबी

परीक्षा देने के लिए आई एक युवती मुनि की रेती क्षेत्र में योग निकेतन घाट पर एक युवती आचमन के दौरान गंगा में बह गई। जिसे देख उसके साथियों के होश उड़ गए और चीख पुकार मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम गंगा में बही युवती की तलाश कर रही है। युवती टिहरी से प्रतियोगी परीक्षा देने आई थी।

जानकारी के मुताबिक, टिहरी की रहने वाली 18 वर्षीय आयुषी चमोली अपने कुछ दोस्तों के साथ एंट्रेस एक्जाम देने के लिए ऋषिकेश पंहुची थी। वो अपने चार अन्य साथियों के साथ खारा स्रोत के पास योग निकेतन घाट पर गई थी। तभी वो गंगा में आचमन के दौरान अंसतुलित होकर नदी में गिर गई। जब तक अन्य साथी कुछ कर पाते तब तक वो गंगा की लहरों में ओझल हो गई। इस घटना के बाद उसके साथियों में चीख पुकार मच गई। जिसे सुन स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी। जिसके बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल, टीम मौके पर सर्च अभियान चला रही है। गंगा में डूबी युवती का नाम आयुषी चमोली पुत्री दिनेश चमोली उम्र 18 वर्ष है। जो टिहरी जिले के ग्राम पाटा की रहने वाली थी।

एसडीआरएफ इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने बताया कि एक युवती की गंगा में डूबने की सूचना मिली थी। जिसके बाद रेस्क्यू टीम की ओर से घटनास्थल के आस पास के संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है। गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। गंगा में सर्चिंग की जा रही, लेकिन किशोरी का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।

About The Author