दिनांक 8/11/23 को गायत्री शक्तिपीठ दमोह में, एकलव्य विश्वविद्यालय की प्रति कुलाधिपति माननीय श्रीमती पूजा मलैयामेडम का स्वागत दीपोत्सव के माध्यम से किया गया।

जिसमें वैदिक मंत्रों के मंत्रोच्चारण के साथ पुष्प वर्षा करते हुए गायत्री परिवार दमोह एवं अग्रवाल समाज दमोह के भाई – बहनों के द्वारा सम्मान किया गया।

Img 20231126 205037

यह पल माननीया पूजा मलैया मेडम को हृदय से छू गए, उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना एक सार्वजनिक सभा में की एवं गायत्री परिवार के सभी भाई बहनों तथा अग्रवाल समाज के सभी भाई बहनों को हृदय से धन्यवाद दिया।

डॉ. उषा खण्डेलवाल ने कहा वास्तव में आप सभी भाई बहिनों का हम भी आभार व्यक्त करते हैं कि आपलोगों ने इतनी आत्मीयता पूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न किया एवं अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।

इस कार्य क्रम में सर्वाधिक सहयोग आदरणीय श्री पंकज हर्ष श्रीवास्तव भाईसाहब का ,श्रीमती रमा अग्रवाल, डॉ. आभा अग्रवाल का था, जिन्होने हमें यह कार्यक्रम के लिए सबसे मुलाकात एवं फोन से बात करवाई। हम एकलव्य विश्वविद्यालय की ऐकेडमिक डीन डॉ. अर्चना पाठक मेडम के भी बहुत आभारी हैं,जिन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पहुँच कर अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।

अन्य सहयोगी भाई बहिन – डॉक्टर मनीषा दुबे ,श्रीमती विद्या राजपूत, श्रीमती, श्रीमती लता गर्ग, श्रीमती चंद्रकांता खरे, श्रीमती विमला नामदेव ,श्रीमती सुधा अग्रवाल श्रीमती मंजू अग्रवाल डॉ. निधि असाटी,श्रीमती विनीता श्रीवास्तव श्रीमती अंजलि अग्रवाल, श्रीमती राजमती असाटी,, श्री गर्ग भाई साहब, श्री लखन तिवारी, श्री पी. सी. शर्मा , डॉ अभय कुमार एवं गायत्री मंदिर के परिव्राजक भाईसाहब ने भी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम संयोजक – डॉ. उषा खण्डेलवाल डीन – प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान संकाय , एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह , म. प्र.