हरिद्वार: आजकल एक छात्र को बुरी तरह पीटे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसके लिए कहा जा रहा है की गुरुकुल में शिक्षक द्वारा छात्र को पीटा गया तो कोई लिख रहा है” अनाथ आश्रम हरिद्वार में छात्र को पीटा जा रहा है और इसे इतना फैलाओ कि शिक्षक को सजा हो।” बिना सच्चाई जान ऐसे वीडियो प्रसारित करना गलत है ।

हरिद्वार पुलिस ने इसकी सच्चाई बताई है उनके अनुसार कुछ माह पूर्व सीतापुर उत्तर प्रदेश में हुई घटना जिसमें “एक आचार्य द्वारा छात्र को पीटने का वीडियो” आजकल हरिद्वार गुरुकुल आश्रम का बताकर खूब प्रचारित/प्रसारित किया जा रहा है जो गलत है।

उक्त कई महीनों पूर्व वीडियो ग्राम झाजन सिघौली सीतापुर उत्तर प्रदेश से सम्बन्धित है, जिस बारे में तत्समय न्यूज़ पोर्टल में खबरें भी प्रसारित हुई थी। परंतु…..

कुछ लोग बिना खबर की सत्यता जानें “भेड़ चाल में” वीडियो को गलत कैप्शन लिखकर हरिद्वार आश्रम का बताकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं जो उचित नहीं।

हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील करती है कि “बिना सत्यता जाने, किसी भी खबर को” शेयर न करें अन्यथा आपके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।