एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह की कुलाधिपति माननीया डॉ. सुधा मलैयाके संरक्षण में , प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवम श्रीमती रति मलैया के निर्देशन में विश्वविद्यालय परिसर के ” जय भारत पिरामिड ध्यान केंद्र ” में योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया , छात्र कल्याण के अधिष्ठाता डॉ शैलेंद्र जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया।
योग दिवस के अवसर पर एकलव्य विश्व विद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन ने योग की महत्ता बताते हुए कहा कि योग हमारे दैनिक जीवन में परम आवश्यक है , यदि हम निरोगी रहना चाहते हैं तो हमें प्रतिदिन योग करने की आदत डालना चाहिए। उन्होंने कहा ध्यान से एकाग्रता एवं प्राणायाम से प्राणशक्ति बढ़ती है। अत: योग हमें प्राणवान बनाता है | एकलव्य विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा जी ने कहा कि योग , केवल योग दिवस के दिन ही नहीं अपितु प्रतिदिन योग करने का संकल्प लेना चाहिए। तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं।
प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान विभाग की अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ . उषा खंडेलवाल ने योग दिवस पर यह संदेश दिया कि ” योगश्च चित्त वृत्ति निरोध : “अर्थात चित्त वृत्ति के निरोध से ही योग संभव है। योग से मन की एकाग्रता, तनाव से मुक्ति, प्राणशक्ति में वृद्धि , आरोग्य में वृद्धि , मानसिक शांति जैसे अनेक लाभ हैं | इसलिए हमे अपने जीवन में योगिक क्रिया जैसे संकल्पों को अवश्य जोड़ना चाहिए।
योगविज्ञान के सहायक प्राध्यापक श्री रघुवीर पटेल ने विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को योग का अभ्यास कराया।
इस अवसर पर कला एवं मानविकी संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ. आर. सी . जैन, डॉ आशीष कुमार जैन (विभागाध्यक्ष – संस्कृत), डॉ. अर्चना पाठक (एकेडमिक डीन) , डॉ. परली जैकप, डॉ. अभय कुमार सिंह , डॉ . आशीष कुमार जैन ( विभागाध्यक्ष – प्राकृत) ,डॉ. सूर्यनारायण गौतम , डॉ. अन्सारी,डॉ निधि असाटी ( अधिष्ठाता – विज्ञान संकाय), श्रीमती रंजना झा, (योगविज्ञान) , श्री प्रभात चौधरी , श्री जमुना साहू, डॉ. सरिता जैन, डॉ वंदना पाण्डेय,डॉ. मनीषा दीक्षित, डॉ. दुर्गा महोदया, डॉ. दिनेश , डॉ. तन्वीर खां, डॉ. विजय साहू, कीर्ति असाटी,मुस्कान, डॉ. शिखा जैन, डॉ ओमपाल सिंह अधिष्ठाता – एग्रीकल्चर), श्री आयुष्मान जैन , डॉ. अनिल पिम्पलापुरे, डॉ. धीरज नागर , डॉ. सुधीर गौतम, अंजली नेमा , डॉ. एच. एन. तिवारी , डॉ. बबली, डॉ. स्वाति गौर, डॉ. वैभव कैथवास , डॉ. प्रकाश मिश्र , श्री ओंकार, यामिनी गेडाम , डॉ. रेनू बाला , श्री मनीष (एच.आर. ) श्री प्रहलाद राय , श्री जितेंद्र , आकाश, गोविन्द, डॉ. अर्चना (एच.आर.) एवं समस्त संकाय प्रमुख, विभाग अध्यक्ष एवं प्राध्यापकों ने उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान किया |डॉ. राहुल वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी प्रोफेसर डॉ. उषा खण्डेलवाल ने दी।