ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में आज बैंकिंग के क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई।

कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य ने भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की देवप्रयाग शाखा की शाखा प्रबंधक श्रीमती श्वेता रानी एवं कैशियर ‌सोनू विश्वकर्मा के स्वागत संबोधन के साथ किया।

श्रीमती श्वेता रानी ने छात्र छात्राओं को बैंकिंग के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात श्री सोनू विश्वकर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बी.ए.,बी.एस.सी.के प्रथम वर्ष से ही प्रतियोगिताओं की तैयारी समर्पित भाव से शुरू कर देनी चाहिए।

सामान्य ज्ञान, गणित व अंग्रेजी विषय का गहन अध्ययन करना चाहिए। उक्त कार्य शाला में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।