Wednesday, September 17, 2025

समाचार

कला कन्या महाविद्यालय कोटा में “उच्च शिक्षा में छात्रावृति” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Img 20240319 175044

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा एवं ऑल इंडिया वेलफेयर सोसायटी, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में “उच्च शिक्षा में छात्रावृति” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें श्रीमती दीपिका जैन एक्सीक्युटिव मेंम्बर ऑल इंडिया वेलफेयर सोसायटी, जयपुर ने नेशनल फैलोशिप फॉर हायर एजुकेशन, टाटा ट्रस्ट स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन, इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंग्ल गर्ल चाईल्ड एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय छात्रावृति के बारे में छात्राओं को विस्तृित जानकारी प्रदान की।

प्राचार्य डॉ सीमा चौहान ने बताया कि सरकार की तरफ से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय छात्रावृति उपलब्ध है, जिनका लाभ लेकर छात्राऐं उच्च शिक्षा प्राप्त कर जीवन का उच्च स्तर प्राप्त कर सकती है। चूकिं छात्राऐं भविष्य में परिवार की धूरी है अतः उन्हे उच्च शिक्षा के एवं छात्रावृति के विषय में जानकारी होना नितांत आवश्यक है।

कार्यक्रम प्रभारी डॉ दीपा स्वामी राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा एवं ऑल इंडिया वेलफेयर सोसायटी, जयपुर के मध्य कॉलोबेरेशन किया गया है जिसके तहत उच्च शिक्षा, योग, प्लेसमेंट, इंर्टनशिप आदि विषय परं छात्राओं को समय समय पर अधिक जानकारी दी जायेगी।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निधि मीणा के द्वारा दिया गया।

About The Author