नवल टाइम्स न्यूज़ ,19मार्च 2024 : आज इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई द्वारा स्वच्छता विषय पर पोस्टर स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित की अध्यक्षता में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत उन्होंने छात्राओं से इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने का आवाहन किया।

आयोजक सचिव एवं नमामि गंगे समिति के संयोजक डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि स्वच्छता विषय पर पोस्टर स्लोगन व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं के अंतर्गत स्वच्छता के संदर्भ में अपने विचार प्रकट करते हुए इसकी प्रासंगिकता पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित करवाना है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता को समुदाय से जोड़ने के उद्देश्य से नगर के सरस्वती शिशु मंदिर इन्टर कॉलेज में जागरुकता अभियान चलाते हुए शिशु मंदिर में नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शिशु मन्दिर के छात्र शिवम मुराब प्रथम, तन्नू आर्या द्वितीय एवं रोली ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं प्राची अधिकारी, योगिता बोरा तथा दीक्षा पनेरू को सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किया गया।

आचार्य अनुज गंगवार ने महाविद्यालय से आए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। प्रधानाचार्य होरी लाल गंगवार ने छात्राओं के इस प्रयास की सराहना की ।

महाविद्यालय की पोस्टर प्रतियोगिता में बरखा मेहता ने प्रथम, ललिता ने द्वितीय तथा अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

स्लोगन में गार्गी पाण्डे ने प्रथम, भूमिका रौतेला ने द्वितीय तथा गरीमा पंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निबन्ध में निकिता पोखरिया ने प्रथम, नीतू डंगवाल ने द्वितीय तथा हर्षिता गुर्रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक मंडल की भूमिका में हिंदी विभाग की प्रभारी डॉ0 नीता शाह, डॉ0 हिमानी, डॉ0 अंजु पालीवाल तथा डॉ0 प्रतिभा रावल रहे। इस अवसर पर डॉ0 गीता पंत , डॉ0 ललिता जोशी, डॉ0 रेखा जोशी आदि उपस्थित रहे।