नवल टाइम्स न्यूज़, दिनांक 08.05.2024 : आज आयुक्तालय के आदेशानुसार पक्षियों के लिए दाना पानी हेतु महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनो इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ सीमा चैहान के नेतृत्व में छात्राओं एवं महाविद्य़ालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने वृक्षों पर परिंडे बाँधे।
प्रशासन द्वारा राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा का भवन लोक सभा चुनाव में अधिग्रहित किये जाने के कारण वर्तमान में यह महाविद्यालय राजकीय कन्या महाविद्यालय रामपुरा कोटा में संचालित किया जा रहा है।
इस अवसर पर राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ राजेश कुमार चौहान भी उपस्थित थे। प्राचार्य डाॅ सीमा चौहान ने भीषण गर्मी को मध्यनजर रखते हुए छात्राओं को अपने घर-परिवार एवं आस-पास पशु-पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था करने हेतु प्रेरित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डाॅ यशोदा मेहरा ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षा जारी होने के कारण राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राऐं घर पर रहते हुए पक्षियों के लिए परिंडे बांध कर एवं दाना-पानी की व्यवस्था कर इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभा रही है।
इस अवसर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डाॅ बीनू कुमावत सहित वरिष्ठ संकाय सदस्य श्रीमती प्रेरणा शर्मा, डाॅ सपना कोतरा, डाॅ मीरा गुप्ता, डाॅ राजमल मालव, डाॅ टी.एन. दुबे, डाॅ राजेन्द्र माहेश्वरी, डाॅ पारूल सिंह, डाॅ जितेश जोशी, प्रशासनिक अधिकारी श्री भूपेन्द्र कुमार शर्मा, श्री भवंस सिं सोलंकी, श्री ललित मोहन पारेता, तबला वादक श्री देवेन्द्र कुमार सक्सेना, श्री राधेश्याम सेन, सुश्री आशिम सिंह, श्री अशोक सुमन, श्री प्रभात सुमन, श्री शोएब अंसारी, श्री संजय सेन, श्री राजेनद्र महावर, श्री नितेश कुमार गुर्जर, सुश्री प्रियंका जैन, सुश्री मानसी दाधिच, श्री राजकुमार यादव आदि समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।