December 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कला कन्या महाविद्यालय, कोटा में हुआ स्टाफ क्लब का नव वर्ष समारोह आयोजित

Img 20240104 224910

आज दिनांक 4 जनवरी 2024 को राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा के नव निर्मित स्टाफ रूम में स्टाफ क्लब का नव वर्ष समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सीमा चौहान मैडम ने महाविद्यालय के सभी स्टाफ क्लब सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए वर्ष पर्यंत महाविद्यालय के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों में सभी के योगदान एवं सहयोग की अपेक्षा की।

स्टाफ क्लब सेक्रेटरी प्रोफेसर बिंदु चतुर्वेदी द्वारा प्राचार्य महोदय को आश्वास्त किया कि स्टाफ के सभी सदस्य आवंटित कार्यों को पूर्ण तन्मयता और सहयोग के साथ संपादित करेंगे।

नव वर्ष समारोह में संगीत विभाग के प्रोफेसर राजेंद्र माहेश्वरी, प्रोफेसर पुनीता श्रीवास्तव, श्रीमती प्रेरणा शर्मा एवं संतोष जी मीणा द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियां दी गई।

संगीत कार्यक्रम में श्री देवेंद्र सक्सेना एवं महुराज जी द्वारा संगति की गई तथा स्टाफ क्लब के सभी सदस्यों ने गीत संगीत का आनंद लिया. इस अवसर पर मोहम्मद रिजवान जी द्वारा काव्य पाठ किया गया।

समारोह में सभी ने हर्षोल्लास के साथ आनंद उठाया. कार्यक्रम के अंत में सभी ने मौसम के अनुरूप अल्पाहार ग्रहण किया।

कार्यक्रम का संचालन स्टाफ क्लब सदस्य प्रोफेसर सुनीता शर्मा द्वारा किया गया. स्टाफ क्लब कार्यकारिणी प्रोफेसर हिमानी सिंह, प्रोफेसर सोमवती शर्मा सहित महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता की। अंत में सभी आगंतुकों का धन्यवाद दिया गया।

About The Author