January 31, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में ग्रीन आर्मी देवभूमि के सहयोग से डिफेंस कॉलोनी कोटद्वार में हुआ पौधारोपण

  • कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक फौजी की तरफ से अपने सैनिकों के लिए एवं शहीद वीर जवानों के लिए

दिनांक 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में अमर शहीदों की स्मृति में ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के सहयोग से डिफेंस कॉलोनी कोटद्वार में पौधारोपण किया गया ।

भारतीय सेवा का जवान कभी बूढ़ा नहीं होता है। एक सैनिक का शरीर भले ही बूढ़ा हो जाए लेकिन उसका हौसला देश के प्रति समर्पण और देशभक्ति की भावना कभी काम नहीं होती है।

इसी जज्बे की कहानी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त 87 वर्ष के सूबेदार मेजर मदन सिंह रावत जो कि रैनसोली गाँव, ब्लॉक एकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल के निवासी हैं, बताती है।

सूबेदार मेजर रावत का जन्म 03 अगस्त- 1938 को हुआ तथा 03 अगस्त- 1956 को भारतीय सेवा में 5th गढ़वाल राइफल में एक सैनिक के रूप में शामिल हुए। पहाड़ के अन्य नौजवानों की भांति उनके अंदर भी देश के प्रति कुछ करने तथा देश समर्पण की भावना ओत-प्रोत रूप से भरी पड़ी थी। सन 1961 के भारत चीन युद्ध से लेकर 1971 के भारत-पाक युद्ध में सेना में कार्य किया तथा देश के प्रति अपने त्याग और समर्पण को प्रदर्शित किया।

भारतीय सेना में एक सैनिक से लेकर सूबेदार मेजर तक के सफर के पश्चात श्री रावत दिनांक 03 नवम्बर-1987 को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के पश्चात भी देश के प्रति प्रेम ने उन्हें चुप नहीं बैठने दिया तथा वह पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में लग गए। पर्यावरण संरक्षण जो कि आज वर्तमान समय में एक वैश्विक समस्या बनकर दुनिया के सामने आई है तथा भविष्य के लिए चुनौती बनी हुई है, के संरक्षण के लिए निरंतर 35 वर्षों से कार्य कर रहे हैं।

श्री रावत जी द्वारा अपने व्यक्तिगत प्रयासों से वृक्षारोपण तथा पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया जा रहा है तथा लोगों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने की मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है।

87 वर्ष की उम्र हो जाने के पश्चात भी इस प्रकार देश प्रेम तथा अपने समाज व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी का भाव निसंदेह ही युवाओं तथा समाज के लिए देश प्रेम और पर्यावरण के प्रति व्यक्तिगत जिम्मेदारियां का भाव विकसित करने वाले प्रेरणा स्रोत के रूप में स्थापित हुई है। श्री रावत का जीवन हमें निरंतर आगे बढ़ाने तथा देश और समाज के प्रति कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करता है।

इस मौके पर सत्यवती रावत, विनय रावत, प्रियंका रावत, ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड शिवम नेगी, कोषाध्यक्ष उत्कर्ष नेगी मौजूद रहे।

About The Author