प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर भोपाल पानी में दूसरे दिन के कार्यक्रम में स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन व रोवर रेंजर लीडर को मूलभूत जानकारियां दी गई साथ ही स्काउट गाइड के जन्मदाता बेडेन पावेल को याद किया गया।

17 नवंबर से 23 नवंबर तक चलने वाला प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर भोपाल पानी में स्काउट मास्टर व गाइड क्रिप्टन तथा रोवर रेंजर लीडर के साप्ताहिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों को रोवर रेंजर स्काउट गाइड के इतिहास के बारे में असिस्टेंट एलओसी मंगल जी ने जानकारी दी तथा नियम और प्रतिज्ञा को बताया।

वहीं दूसरी ओर असिस्टेंट एलओसी रेंजर की श्रीमती गायत्री साहू ने प्रथम सोपान की गांठे बंधनों से को प्रतिभागियों को सिखाया।

रेंजर के एलओसी सुश्री विमला देवी , रोवर के एलओसी प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार , स्काउट के एलओसी श्री पूर्ववेंद्र कुमार शर्मा गाइड के एलओसी श्रीमती अंजलि चंदोला ने सभी प्रतिभागियों को बीपी सिक्स में प्रवीण किया।