November 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कॉलेज का प्रत्येक छात्र करे पौधा-रोपण और रोपित पौधों का संरक्षण: प्राचार्य प्रो० प्रभात द्विवेदी

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में दिनांक 21 जुलाई 2023 को एन0एस0एस0 के तत्वावधान में हरेला सप्ताह के अंतर्गत पौधारोपण किया गया ।जिसमें ग्रीन कैंपस को प्राथमिकता देते हुए महाविद्यालय परिसर में सजावटी ,छायादार एवं फलदार पौधों को रोपित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने कहा कि कॉलेज के प्रत्येक छात्र पौधारोपण करें,और साथ ही रोपित पौधों का संरक्षण भी करें ।

इस अवसर पर एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कृष्णा डबराल ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों में जुलाई-अगस्त में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए जिससे कि पर्यावरण का संरक्षण हो और छात्र – छात्राएं पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सके।

इस अवसर पर डॉ 0प्रमोद कुमार, डॉ0अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ0रजनी लसियाल ,डॉ0 बृजेश चौहान डॉ0विनीत कुमार, डॉ0 खुशपाल ,डॉ0आराधना ,डॉ0 आलोक बिजल्वाण , डॉ0कुलदीप, श्रीमती संगीता थपलियाल ,श्री स्वर्ण सिंह ,श्री मदन ,श्री रोशन लाल श्री अमीर चौहान ,श्रीमती हिमानी रमोला आदि उपस्थित रहे।

About The Author