कोटा, राजस्थान : गुरु गोविंद विहार सोसायटी सोगरिया कोटा में संगीत के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई अत्यन्त मधुर गीत – समारोह की विशिष्ट अतिथि संस्कार भारती मंच कला प्रमुख संगीता सक्सेना ने
” हिमाला की बुलंदी से सुनो आवाज़ है आई
कहो मांओ से दे बेटे बहिनों से कहो दे भाई
विशिष्ट अतिथि सितार गुरु प्रेरणा शर्मा ने सितार पर’ ‘
सारे जहाँ से अच्छा
, प्रसिद्ध कवि नरेश निर्भीक ने देश भक्ति का जोश भरा गीत गाया तीनों कलाकारों के साथ तबले पर श्री देवेंद्र सक्सेना ने सधी हुई संगत देकर चार चांद लगा दिया।

मुकेश की आवाज़ के जादूगर राजीव मल्होत्रा ने ” छोड़ो कल की बातें कल की पुरानी नये दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी,
रामकुमार ने अबके बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे,
लोको पायलट नरेंद्र द्विवेदी ने धरती सुनहरी अम्बर नीला , प्रवीण हलदुनिया की आदि एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया

कोटा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को याद किया…
माननीय विशिष्ट अतिथि संगीत गुरू, संस्कार भारती मंच कला प्रमुख कोटा डॉ 0 संगीता सक्सेना ने देश के साथ कोटा के क्रांतिकारियों को श्रध्दांजलि उद्बोधन ने सभी को भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रतिपक्ष नेता लव शर्मा ने ध्वजारोहण किया सभी उपस्थित सैनिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए गुरु गोविंद सिंह विहार सोसायटी के सामूहिक कार्यो की प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि संगीत गुरू श्रीमती प्रेरणा शर्मा जी विभागाध्यक्ष संगीत विभाग राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा, प्रसिद्ध कवि नरेश निर्भीक , डाॅ 0 बी एल कुर्रा प्रसिद्ध गायक राजीव मल्होत्रा, कला संस्कृति समाज सेवी तबला वादक देवेंद्र कुमार सक्सेना, प्रवीण कुमार नरेंद्र द्विवेदी, रामकुमार, गुरु तेगबहादुर मिलन केंद्र समन्वयक केतारासिंह, श्री देवानंद बैरवा, देवेंद्र त्रिपाठी सुरक्षा प्रहरियों आदि का सम्मान अध्यक्ष भीष्म कुमार चौहान बजरंग लाल सुखवानी, नरोत्तम कुमार गौतम ने किया।
इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक सोसायटी अध्यक्ष बी एल सुमन, शशि बाला चौधरी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरेंद्र विद्यार्थी के पुत्र रमेश सक्सेना रीटा सक्सेना, सुनयना सिंह किरण पांडे सहित बड़ी संख्या में सोसाइटी वासी उपस्थित थे।
सधा हुआ संचालन क्रीड़ा भारती के योग शिक्षक शिव प्रकाश ने किया।


More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में दक्षणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट संपन्न
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना