- श्रध्दा व आस्था के साथ पारम्परिक मर्यादित वेशभूषा में गरबा से मंत्र मुग्ध हुए जन जन के मन…..
कोटा: गुरु नानक हाऊसिंग सोसायटी माला रोड कोटा में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित गायिका नृत्यांगना आस्था सक्सेना ( ब्रांड एम्बेसेडर बेटी बचाओ अभियान) संस्कार भारती कोटा महानगर की मंचीय कला प्रमुख डॉ 0 संगीता सक्सेना के निर्देशन में सोसायटी की बाल नृत्यांगना आख्या तिवारी, वेदांशी चटर्जी , शिवि सिंह अवंतिका मालव पिंकी चटर्जी, रिया वैष्णव , कमल जीत कौर आदि ने पारम्परिक मर्यादित बेशभूषा में गुजराती एवं हिन्दी भाषा में सुमधुर भक्ति रचनाओं पर गरबा किया।
सोसायटी की महिलाओं एवं बच्चों ने भी सुंदर प्रस्तुतियां दी।
मुख्य पुजारी दीपक वैष्णव ने बताया कि आज मुख्य यजमान सैनिक सुधीर सिंह एवं अर्चना सिंह थे इस अवसर पर बड़ी संख्या में गुरु नानक हाऊसिंग सोसायटी के निवासी उपस्थित थे।