January 29, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय में तिरंगा रैली का आयोजन

देवेंद्र सक्सेना, कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में कल दिनांक 13 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान ने तिरंगा रैली को नवीन भवन परिसर से रवाना किया। यह रैली महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर शहीद स्मारक तक आयोजित की गई।

तिरंगा रैली का आयोजन राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व देश के प्रति निष्ठा प्रकट करने हेतु आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर देशभक्ति के नारे लगाते हुए सहभागिता की। तिरंगा रैली के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. यशोदा मेहरा ने छात्राओं को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ते हुए श्सेल्फी विद तिरंगाश् कार्यक्रम हेतु अपने घर पर सम्मानपूर्वक झंड़ा फहराते हुए तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करने हेतु प्रेरित किया।

इसके पश्चात महाविद्यालय के नवीन भवन परिसर में हरियालो राजस्थान अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण भी किया गया। इस अभियान के तहत एक पेड़-एक विद्यार्थी योजना के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी को एक-एक पौधा वितरित किया गया जिससे कि वह उचित स्थान पर पौधारोपण कर उस पौधे की देखभाल कर सके।

हरियालो राजस्थान अभियान की नोडल अधिकारी डॉ. दीपा स्वामी ने बताया कि इस अभियान के तहत अभी तक नीम, पीपल, बरगद, तुलसी व गिलोय आदि विभिन्न प्रजातियों के 100 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं।

इस अवसर पर डॉ. कविता मकवाना, श्रीमती निधि मीणा, डॉ जितेश जोशी, डॉ धर्मसिंह मीणा आदि संकाय सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समापन डॉ. गिरेंद्र पाल सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

About The Author