कोटा राजस्थान, 9 सितम्बर: कोटा राजस्थान में भारतेंदु समिति कोटा के तत्वावधान में आयोजित 173 वें भारतेंदु हरिश्चन्द्र जयंती महोत्सव में आए साहित्यकार और साहित्य प्रेमियों को लोक सभा अध्यक्ष श्रीमान ओम बिरला जी ने वर्चुअल सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के नव निर्माण में महान साहित्यकार भारतेंदु हरिश्चन्द्र जी का बहुत बड़ा योगदान है ।

उन्होंने इस अवसर पर भारतेंदु समिति कोटा के तत्वावधान में सम्मानित होने आए साहित्यकारों को हार्दिक बधाई दी और भारतेंदु हरिश्चन्द्र के उल्लेखनीय योगदान की प्रशंसा की

कार्यक्रम के आरंभ में पंडित विजय शंकर मिश्र जी एवं डॉ भगवत सिंह मयंक ने सरस्वती वंदना,
ग्वालियर से सम्मानित युगल गायक श्री अनूप मोघे, श्रीमती वैशाली मोघे एवं कोटा के तबला वादक देवेंद्र कुमार सक्सेना ने भारतेंदु हरिश्चन्द्र एवं हिंदी भाषा पर रामेश्वर शर्मा रामू भैया द्वारा रचित गीतों का सुमधुर गायन कर सभी को प्रेरित व मंत्र मुग्ध कर दिया।

. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि साध्वी अनादि सरस्वती समारोह अध्यक्ष कोटा की महा रानी राजस्थान विधानसभा सदस्य श्रीमती कल्पना देवी ,पूर्व महापौर महेश विजय, संरक्षक श्री राजेश कृष्ण बिरला ,समिति अध्यक्ष श्री हरि कृष्ण बिरला, महा सचिव श्री सुनील जायसवाल, साहित्य मंत्री प्रदीप सक्सेना ने सम्बोधित किया ।

सभी अतिथियों ने चिदंबरा पत्रिका का विमोचन किया ।
इस अवसर पर भारतेंदु समिति कोटा द्वारा सर्वप्रथम आचार्य हनुमान प्रसाद सक्सेना हिन्दी सम्मान आन्ध्रप्रदेश की डॉ 0 निर्मला चिटिल्ला को, स्वर सुधा श्री सम्मान ग्वालियर के प्रयोगधर्मी युगल संगीतज्ञ श्री अनूप मोघे एवं श्रीमती वैशाली मोघे को, बाल श्री सम्मान श्री माधव शर्मा , साहित्य श्री सम्मान भारत के प्रख्यात कला समीक्षक साहित्यकार पंडित विजय शंकर मिश्र नई दिल्ली , राजस्थान पत्रिका से जुड़ी वेदज्ञ डॉ 0 श्वेता तिवारी ,डॉ 0 राजेन्द्र मोहन शर्मा सचिव बाल साहित्य अकादमी राजस्थान जयपुर, डॉ 0 कुमुद बाला तेलंगाना ,डॉ 0 कपिल गौतम- सहायक आचार्य वर्धमान महावीर ओपन युनिवर्सिटी कोटा ,श्री विष्णु शर्मा हरि हर मनोहर थाना ,श्रीमती नूतन अग्रवाल ‘ज्योति’ आगरा ,भानुदत मथुरेश अम्बेडकर नगर , श्री गिरिराज प्रसाद आनंद कोटा ,श्री हितेश शर्मा बिजनौर , श्री प्रहलाद पारीक भीलवाड़ा ,श्रीमती रेखा पंचोली कोटा सहित 16 साहित्यकारों को सम्मानित ग्वालियर के संगीत युगल अनूप मोघे एवं श्रीमती वैशाली मोघे को स्वर सुधा श्री सम्मान प्रदान किया गया ।
मंच संचालन वरिष्ठ साहित्यकार श्री रामेश्वर शर्मा रामू भैया, स्वागत अध्यक्ष श्री हरि कृष्ण बिरला व आभार महा मंत्री श्री सुनील जायसवाल ने किया ।
इस अवसर पर भारतेंदु समिति एवं माहेश्वरी समाज के सदस्य मौजूद थे।
भारतेंदु समिति के संस्थापक हनुमान प्रसाद सक्सेना पौत्री के श्रीमती संगीता सक्सेना सपरिवार मौजूद थी।