Thursday, October 16, 2025

समाचार

गजा: गांवों में गुलदार दिखाई देने पर बन बिभाग ने बढाई गश्त

डी पी उनियाल,गजा:  गजा तहसील के ग्राम पंचायत कृदवालगांव, बगीद मे गुलदार दिखाई देने के बाद ग्रामीणों ने बन विभाग नई टिहरी रेंज के बन दरोगा बीरेंद्र विष्ट व बन बीट अधिकारी बलबीर सिंह पंवार को सूचना दी।

बन विभाग गजा अनुभाग की टीम ने तुरंत मौके पर जा कर लोगों की समस्या सुनी,टीम मे शामिल बन बीट अधिकारी बलबीर सिंह पंवार व सुमन सिंह, पूरण सिंह, सुमन सिंह ने ग्रामीणों को वन्य जीव संघर्ष से बचाव हेतु जागरूक किया साथ ही गुलदार प्रभावित क्षेत्र में रात्रि में गश्त की।

बन विभाग कर्मचारियों ने कहा कि बचाव के लिए सतर्कता जरुरी है। बताते चलें कि कृदवालगांव क्षेत्र में दिन ढलने से पहले ही गुलदार दिखाई देने का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था इस पर बन बिभाग कर्मचारियों ने अपील करते हुए कहा था कि अगर कहीं गुलदार दिखाई देता है तो सूचना दें।

बन बिभाग कर्मचारियों की टीम ने प्रभावित क्षेत्र में रात के समय गश्त बढाई है।

About The Author