Thursday, October 16, 2025

समाचार

गजा: विश्व हिन्दू परिषद की बैठक सम्पन्न, जनसंख्या असंतुलन पर चर्चा

” डीपी उनियाल, गजा /चम्बा:  विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड गजा की बैठक जिला ध्यक्ष यशपाल सजवाण की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

बैठक में संगठन के विभाग संगठन मंत्री व अतिथि गौरब ने कहा कि हिंदुओं की संस्कृति बचाने व समाज को सही दिशा देने के लिए विश्व हिन्दू परिषद कार्य करता है संगठन मंत्री ने कहा कि जब हम धर्म की रक्षा करते हैं तो धर्म हमारी रक्षा करता है।

जिलाध्यक्ष यशपाल सजवाण ने कहा कि उतराखंड असामाजिक तत्वों की निशाने पर है यहाँ बडे़ पैमाने पर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है और रोहिंग्या व बांग्लादेशियों को बसाया जा रहा है, जिससे यहाँ जनसंख्या असंतुलन हो रहा है।

जिसका प्रभाव उत्तराखण्ड राज्य के राजनीतिक, आर्थिक, और भौगोलिक क्षेत्र पर पड रहा है, देव भूमि मे धार्मिक ढांचे बना कर कब्जे किए जा रहे हैं,कहा कि विश्व हिन्दू परिषद ऐसे असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ खड़ा रहता है।

कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यकर्ता तैयार कर संगठन को मजबूत बनाया जायेगा।

बैठक में जिला सह मंत्री रबि रावत, जिला कोषाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान, प्रखण्ड अध्यक्ष अभिषेक खडवाल, एवं कार्यकर्ता दिनेश खाती, बिकास रावत, उम्मेदसिंह चौहान, प्रमोद सिंह खाती आदि शामिल रहे।

About The Author