एन टी न्यूज़ , ब्यूरो, श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर बेस अस्पताल के गायनी वार्ड में तैनात वार्ड आया मंगलवार को रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पायी गई। जिससे कर्मचारियों के बीच हडकंप मच गया है। हडकंप इसलिए ज्यादा मचा है, क्योंकि मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बेस अस्पताल में कोविड काल में बायोमैट्रिक हाजरी शुरू कर दी है।

ऐसे में यदि अस्पताल के ही कार्मिक पॉजिटिव आने शुरू हो रहे है तो बायोमैट्रिक हाजरी से कोविड केस बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बेस अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि मंगलवार को बेस अस्पताल में 45 लोगों की आरटीपीसीआर जांच हेतु सैंपल लिए गए, जबकि 19 रैपिड टेस्ट किये गये। जिसमें गायनी विभाग की वार्ड आया रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पायी गई।

वहीं बेस अस्पताल के एमएस डॉ. केपी सिंह ने बताया कि महिला कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थी। लक्षण दिखाई देने पर रैपिड टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव पायी गई। कर्मचारी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं बेस अस्पताल के गायनी वार्ड की वार्ड आया के रैपिट टेस्ट में पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है।

कर्मचारी द्वारा अन्य कर्मचारियों की भांति सुबह बायोमैट्रिक हाजरी लगायी होगी तो इससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। कर्मचारियों के साथ ही डॉक्टर बायोमैट्रिक हाजरी लगा रहे है। कोविड संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ बल्कि कम हुआ है, ऐसे में यदि बायोमैट्रिक हाजरी लगती है तो कोविड पॉजिटिव केस बढ़ सकते हैं।

About The Author