हरिद्वार-देहरादून मार्ग स्थित नेपाली फार्म के पास खैरी कला में बने पीएनजी के केंद्रीय भंडारण गृह में अचानक आग लग गई।
मामला नेपाली फार्म तिराहे का है जहाँ पर भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गैल) कंपनी के केंद्रीय भंडार गृह में भीषण आग लग गई। यहां पर गैस कंपनी के प्लास्टिक के पाइप व अन्य सामान रखा हुआ है।
घटना शुक्रवार की रात करीब 11 बजे हुई। सूचना मिलते ही रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची ऋषिकेश हरिद्वार व डोईवाला से फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने में जुटी हैं।
बताते चलें जिस जगह भंडार गृह में आग लगी वह हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म पुलिस चेक पोस्ट से चंद कदम की दूरी पर है। आसपास घनी आबादी वाला क्षेत्र है। आग की भीषण लपटों के साथ ही काफी तेज धमाके की आवाज भी सुनाई दे रही हैं, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस भंडार गृह में गैस पाइपलाइन व अन्य सामग्री रखी हुई है। आग पर काबू पाने के लिए ऋषिकेश से फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी टीम करीब आधे घंटे बाद पहुंची।
बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में आग बुझाने के लिए पानी खत्म हो गया तब दोबारा से टैंकर मंगाया गया। वहीं आग की भीषणता को देखते हुए हरिद्वार व डोईवाला से भी फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। बामुश्किल आग पर काबू पाया।