आज दिनांक 11 फरवरी 2023 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर, देहरादून में नमामि गंगे इकाई का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा जी के कर कमलों द्वारा किया गया।

नमामि गंगे के उद्घाटन सत्र में प्राचार्य प्रोफेसर वंदना द्वारा नमामि गंगे की परिकल्पना को महाविद्यालय परिसर में भव्य व गतिमान रूप से चलाने के लिए छात्र छात्राओं को नमामि गंगे मिशन के तहत होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया गया।

प्रोफेसर वंदना शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड को हम देव भूमि के नाम से जानते हैं इसमें बहने वाली सभी नदी हमारी सांस्कृतिक, वैभव, आस्था और विरासत का प्रतीक है जिसे हम नमामि गंगे के तहत संरक्षित करने की संकल्पना लेनी है। कार्यक्रम में नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा0कविता काला द्वारा सभी छात्र छात्राओं को नमामि गंगे के बारे में जानकारी दी तथा प्राचार्य प्रोफेसर बंदना शर्मा मैम को धन्यवाद दिया गया, जिनके अथक परिश्रम से महाविद्यालय में नमामि गंगे की यूनिट स्थापित हो पाई है तथा बताया गया की नमामि गंगे भारत सरकार का एक एकीकृत संरक्षण मिशन है।

जो जून 2014 में राष्ट्रीय नदी गंगा तथा इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु जनमानस में जागरूकता एवं संवेदीकरण हेतु शुरू किया गया इस महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के नमामि गंगे इकाई में पंजीकरण हेतु महाविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन लिंक भी जनरेट कर दिया गया है जिस पर इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर प्राचार्य, प्राध्यापक गण तथा छात्र-छात्राओं द्वारा आज “नमामि गंगे वाटिका” का शुभारंभ किया गया । जिसमें केशिया गुल्लू ,हरसिंगार, तेजपत्ता, आमला, लखन टिकोमा, बॉटलब्रश इत्यादि पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के सदस्य डॉ सुमन सिंह गुसाईं द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि महाविद्यालय “सॉन्ग नदी” के तट पर बसा है हमारा पहला कर्तव्य महाविद्यालय परिसर के इर्द-गिर्द अविरल रूप से बहने वाली नदियों की सफाई और उनके किनारे वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम चलाना होगा।

नमामि गंगे के सदस्य डॉ आशुतोष मिश्र ने सभी बच्चों को इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया ।

उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉक्टर दक्षा जोशी, डॉ यतीश वशिष्ठ, डॉ0अखिलेश कुकरेती, डॉ0 मंजू कोगियाल, सुनिता नौटियाल , डा0 अविनाश, डॉ डिंपल भट्ट,डा0 पूजा रानी, डॉ0 सरिता तिवारी, डॉ0 शशि बाला उनियाल, डॉ0रितु कश्यप, डॉ0रेखा चमोली एवं महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह एवं अन्य छात्र इत्यादि उपस्थित थे

 

 

 

 

 

हरिद्वार से बड़ी खबरः नाच रहे बारातियों को बेकाबू कार ने कुचला, दो दर्जन से अधिक घायल, देखें वीडियो

हरिद्वार से बड़ी खबरः नाच रहे बारातियों को बेकाबू कार ने कुचला, दो दर्जन से अधिक घायल, देखें वीडियो

दुखद और एक भयानक हादसे का देखें वीडियो