उत्तराखंड,चम्बा से डीपी उनियाल की रिपोर्ट: विकास खंड चम्बा की मखलोगी पट्टी में तुंगोंली गांव निवासियों ने पैतृक नागराजा मंदिर को नव निर्मित कर भगवान नागराजा की मूर्ति स्थापित करने के साथ पूजा अर्चना हवनयज्ञ भंडारा आयोजित किया।
इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया, नागराजा मंदिर में पूजा अर्चना हवनयज्ञ कार्यक्रम में नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती भी सम्मिलित हुई । इस कार्यक्रम में गांव से दूर शहरों में रहने वाले लोगों ने भी घर आकर नागराजा मंदिर में मत्था टेका और मन्नत मांगी।
मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बताया कि मंदिर में पुजारी राम लाल उनियाल ने तीन दिवसीय पूजा अर्चना हवनयज्ञ कार्यक्रम में पूजा कराई, गांव की महिलाओं ने श्रमदान में भी काम करने के साथ ही गांव से मंदिर तक जल कलश यात्रा निकाली।
प्रधान श्रीमती संगीता रावत,सौकार सिंह,जगवीर सिंह,गुमान सिंह रावत सहित सभी ग्रामीणों ने पूजा अर्चना हवनयज्ञ भंडारा कार्यक्रम में शामिल होकर आशीर्वाद लिया।


More Stories
जेएनवी पौखाल में एआई व जेईई मार्गदर्शन सत्र का हुआ आयोजन
हरिद्वार: अलग- अलग थानों की कार्यवाही में कुल 48 ढोंगी बाबा हिरासत में
हरिद्वार: पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर राशन डीलर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज