पौखाल, टिहरी गढ़वाल : पी.एम. श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल में पोषण माह के अवसर पर दिनांक 29 सितम्बर 2025 को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय “पौष्टिक आहार ” रहा।
इस अवसर पर विद्यालय की स्टाफ नर्स सुश्री इंदू पाल द्वारा छात्र-छात्राओं को पौष्टिक आहार के महत्व एवं जंक फूड के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने जंक फूड के नकारात्मक प्रभावों को उजागर करने हेतु एक प्रभावी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
प्राचार्य श्री मनोज कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव है। उत्तम स्वास्थ्य मनुष्य का सबसे बड़ा धन है और यह केवल संतुलित एवं पौष्टिक आहार से ही प्राप्त किया जा सकता है। उप प्राचार्य महोदय ने भी छात्र-छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुश्री विनीता, सुश्री स्वाति पटेल एवं श्री प्रदीप कुमार पूनिया का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित रहे।