कोरोना का असर अभी भारत में कम नजर आ रहा है। इस बीच इस कोरोना के नए वेरिएंट ने सभी देशों की चिंता फिर से बढ़ा दी है। सोमवार को इस नए वेरिएंट की पहचान की गई थी। इस स्ट्रेन को ओमीक्रॉन (Omicron COVID variant) नाम दिया गया है।
भारत में कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की खबरें आने के बाद से चिंता बढ़ गई है। इसके कई कारण हैं। यह वेरिएंट बहुत ज्यादा इंफेक्शियस बताया जा रहा है। साथ ही यह भी आंशका है कि वैक्सीन इस पर बेअसर है। केंद्र सरकार ने बिना देर किए कुछ एहतियाती कदम उठा दिए हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को कोरोना के नए वेरिएंट का क्लासिफिकेशन किया। इसे ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ के तौर पर क्लासिफाई किया गया है। डब्लूएचओ ने इसे ओमीक्रॉन नाम दिया है।
इस सप्ताह पहली बार इस वेरिएंट की पहचान दक्षिण अफ्रीका में हुई। यह स्ट्रेन बोत्सवाना सहित आसपास के देशों में फैल गया है। इसने पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को भी संक्रमित किया है। B.1.1.529 के नाम से जाने जा रहे कोरोना के इस प्रकार को ‘बोत्सवाना वेरिएंट’ भी कहा जा रहा है।
वहीं महाराष्ट्र सरकार ने बिना देर किए कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं, शनिवार को तमाम तरह की पाबंदियों और मंजूरियों को लेकर नियम जारी किए हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह कही गई कि राज्य में आने वाले सभी विदेशी यात्रियों पर केंद्र सरकार के निर्देश लागू होंगे। डोमेस्टिक ट्रैवलर्स को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज यानी पूरी तरह वैक्सीनेटेड होने पर एंट्री दी जाएगी या फिर उनके पास 72 घंटे का आरटी-पीसीआर टेस्ट हो। सिनेमा, हॉल, थियेटर, मैरिज हॉल, कंवेंशन हॉल इत्यादि में पूरी क्षमता से 50 फीसदी तक लोगों की अनुमति होगी।