जीतिन चावला, एनटीन्यूज़ हरिद्वार: आज 8 सितंबर 2021 को शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा कोरोना के संकट काल में मनोज गर्ग जी प्रथम महापौर नगर निगम हरिद्वार एवं उनके सुपुत्र सीए अनमोल गर्ग द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ टीम जीवन नाम से सामाजिक संस्था बनाकर जिस प्रकार कोरोना काल में विभिन्न प्रकार की आवश्यक सेवाएं आमजन को प्रदान की है, उन सेवाओं के प्रशंसा का प्रत्येक शब्द छोटा है ।

उन्हीं सेवाओं से प्रेरणा लेकर व्यापार मंडल द्वारा आज टीम जीवन हरिद्वार को प्रशस्ति पत्र एवं गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया ।

शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं शहर महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि अप्रैल मध्य से ही कोरोना की दूसरी एवम खतरनाक लहर ने दस्तक दे दी थी, मई प्रथम सप्ताह तक आते आते कोरोना ने विकराल रूप ले लिया था। उस संकट के समय में अनेक सामाजिक संस्थाएं अपने अपने स्तर से सेवा कार्यों में जुटी हुई थी, इसी कड़ी में प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने अपनी विशाल टीम के साथ हर प्रकार की सेवा प्रदान करने के लिए टीम जीवन सामाजिक संस्था बनाई, ये संस्था मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाना, एंबुलेंस की व्यवस्था, ऑक्सीजन एवम फ्लोमीटर की व्यवस्था, इंजेक्शन एवम दवाइयों की व्यवस्था,भोजन व्यवस्था, निशुल्क डॉक्टर परामर्श आदि सेवाओं को 24 घंटे प्रदान कर रही थी, सीए अनमोल गर्ग, इ0आयुष राही एवम पूरी टीम ने पूरी समर्पण भावना से सेवा कार्य किया है और आज भी टीम जीवन संस्था वैक्सिनेशन कार्य में सहयोग प्रदान करके निरंतर आमजन को राहत प्रदान कर रही है ।

प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने कहा कि हमे अपने जीवन को केवल भोग के लिए न बनाकर सेवार्थ बनाना चाहिए, नर सेवा नारायण सेवा की भावना हमें अपने मन में सदैव रखनी चाहिए । किसी का जीवन बचाने में आपकी छोटी सी मदद उस व्यक्ति के जीवन को तो बचाएगी ही, साथ साथ आपके अंदर जो आंतरिक खुशी प्रदान करेगी, वो अनमोल होगी ।

उन्होंने भविष्य में भी निरंतर टीम जीवन द्वारा सेवा कार्यों को इसी प्रकार जारी रखने का आश्वासन दिया ।

आज इस सम्मान कार्यक्रम में उपाध्यक्ष गौरव गोयल, उपाध्यक्ष मुकेश सैनी उपस्थित रहे ।

About The Author