एनटीन्यूज़: भारतीय हॉकी टीम 41 साल बाद ओलंपिक में जीता कोई पदक. आज भारतीय हॉकी टीम ने हॉकी में जोरदार वापसी करते हुए 41 साल बाद ब्रोंज मेडल जीता.
हॉकी में भारत का लंबा इतिहास रहा है. लेकिन 1980 के बाद से भारत ने ओलंपिक खेलों में कोई मेडल नहीं जीता था.
लेकिन टोक्यो ओलंपिक गेम्स में भारत ने इंटरनेशनल हॉकी में जोरदार वापसी की है.
भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराया. भारत के लिए यह शानदार जीत है. भारत को 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का मेडल मिला है.
भारत की बेहतरीन जीत हुई है. भारत ने इतिहास रच दिया है. भारत इस पूरे सफर के दौरान अपने से कम रैंक की टीम से मुकाबला नहीं हारी है.
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।