November 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

टोक्यो ओलंपिक : भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रोंज मेडल

एनटीन्यूज़:  भारतीय हॉकी टीम 41 साल बाद ओलंपिक में जीता कोई पदक. आज भारतीय हॉकी टीम ने हॉकी में जोरदार वापसी करते हुए 41 साल बाद ब्रोंज मेडल जीता.

हॉकी में भारत का लंबा इतिहास रहा है. लेकिन 1980 के बाद से भारत ने ओलंपिक खेलों में कोई मेडल नहीं जीता था.

लेकिन टोक्यो ओलंपिक गेम्स में भारत ने इंटरनेशनल हॉकी में जोरदार वापसी की है.

भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराया. भारत के लिए यह शानदार जीत है. भारत को 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का मेडल मिला है.

भारत की बेहतरीन जीत हुई है. भारत ने इतिहास रच दिया है. भारत इस पूरे सफर के दौरान अपने से कम रैंक की टीम से मुकाबला नहीं हारी है.

About The Author