कल 6 नवंबर 2022 को वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर देहरादून के छात्र-छात्राओं द्वारा 4 से 6 नवंबर 2022 तक उत्तरांचल विश्वविद्यालय देहरादून में राष्ट्रीय स्तर की आयोजित की जा रही प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी में प्रतिभाग किया गया।
प्रदर्शनी का विषय *आकाश जीवन का आधार* रखा गया था, जिसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफे (डॉ)जी आर सेमवाल द्वारा वनस्पति विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी डॉ राखी डिमरी को निर्देशित करते हुए चयनित छात्र छात्राओं को नियुक्त प्राध्यापकों के साथ प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु आदेशित किया गया साथ ही चयनित छात्र छात्राओं को बताया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने जय जवान जय किसान के साथ जय विज्ञान का नारा दिया था, किंतु वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसके साथ जय अनुसंधान को जोड़कर विज्ञान जगत में नई क्रांति का बिगुल फूंका है।
नव प्रवेशीत छात्र छात्राओं को ऐसे सेमिनार व प्रदर्शनी से अपने भविष्य को और मजबूत करने की प्रेरणा मिलेगी। डॉ राखी डिमरी द्वारा प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी के अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी में आकाश तत्व की भारतीय व पारंपरिक अवधारणा और अन्य पंच भूतों से पारस्परिक संबंध, मानवीय हस्तक्षेप के कारण व प्रभाव और संकट के प्रमाण, संकट प्रबंधन के उपाय, मौसम जलवायु और आकाश के साथ सामंजस्य बनाकर कर जीना, भारतीय परिप्रेक्ष्य को आधुनिक मौसम विज्ञान से जोड़ना और आकाशीय विकिरण, बेतार संचार, उपग्रहों, स्पेसक्राफ्ट, मिसाइल लॉन्च तकनीकी से भविष्य में पर्यावरणीय चुनौतियां जैसे विषयों पर आयोजित किए गए सत्र बहुत ज्ञानवर्धक व महत्वपूर्ण रहे।
प्रदर्शनी के माध्यम से सृजनात्मक कला के साथ समस्याओं और समाधान को भी प्रदर्शित किया गया।
डाकपत्थर महाविद्यालय से डॉ राखी डिमरी के साथ गणित विभाग के विभाग प्रभारी डॉ रोशन केशटवाल, जंतु विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ डी के भाटिया, रसायन विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ रुचि बडोनी, गणित विभाग की प्राध्यापिका डॉ श्वेता पांडे एवं शिक्षाशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में 25 छात्र छात्राओं ने इस प्रदर्शनी से लाभ प्राप्त किया।