वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज प्राचार्य प्रोफ (डॉ) जी आर सेमवाल के दिशा निर्देशन में वाणिज्य विभाग की प्राध्यापक डॉ पूजा राठौर द्वारा जी-20 अवेयरनेस प्रोग्राम विषय पर दो दिवसीय प्रतियोगिताएँ दिनांक 31/03/23 से 01/04/23 तक पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता के रूप में आयोजित कराई गई।

IMG_20230401_183057

डॉ राठौर ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । प्रथम दिवस में पोस्टर प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गयी, जिसका विषय इंडियास इंपैक्ट ऑन द ग्लोबल इकोनॉमिक्स( वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भारत का प्रभाव) रखा गया। निर्णायक मंडल में डॉ राखी डिमरी, डॉ राजकुमारी, डॉ पूजा पालीवाल उपस्थित रही।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जुबैर ने, द्वितीय स्थान मो अरशद अली, व तृतीय स्थान वंशिका ने प्राप्त किया। द्वितीय दिवस में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय म्यूच्यूअल कॉरपोरेशन इन जी -20 कंट्रीज फॉर इकनोमिक फाइनेंशियल कंडीशन (आर्थिक वित्तीय स्थिति हेतु जी-20 देशों में पारस्परिक सहयोग) रखा गया।

निर्णायक मंडल में डॉ दीप्ति बगवाड़ी, डॉ अमित कुमार गुप्ता व डॉ मनोरथ प्रसाद उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अरुणा नौटियाल, द्वितीय स्थान कृति जोशी व तृतीय स्थान अरशद अली ने प्राप्त किया।

प्राचार्य द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई एवं संदेश स्वरूप बताया गया कि ग्रुप ऑफ ट्वेंटी जिसे हम जी-20 के नाम से जानते हैं, यह अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। यह सभी अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता करेगा।