January 22, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डाकपत्थर महाविद्यालय में एनएसएस व एनसीसी द्वारा किया गया स्वच्छता श्रमदान

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर देहरादून में आज 1 अक्टूबर 2023 को प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल के दिशा निर्देशन में गांधी जयंती साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में एन एस एस इकाई एवं एन सी सी इकाई द्वारा स्वच्छता श्रमदान किया गया।

एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल एवं एनसीसी इकाई के अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर अमित गुप्ता के नेतृत्व में लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता श्रमदान कर परिसर के सौंदर्यीकरण में अपना अमूल्य योगदान दिया। श्रमदान की थीम स्वच्छता ही सेवा रखा गया है, जो भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रेरित किया गया है।

महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा संदेश स्वरूप कहा गया कि संपूर्ण भारत आजादी का अमृत काल मना रहा है, इसके उपलक्ष्य में गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा श्रमदान किया जाना अपने आप में गौरवान्वित करता है।

श्रमदान महज श्रमदान नहीं है, यह एक प्रतीकात्मक संदेश है जो हर एक व्यक्ति को अपनाना चाहिए। क्योंकि यदि वातावरण स्वच्छ रहेगा तो प्रत्येक मनुष्य भी स्वस्थ रहेगा। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को देश की सेवा में समर्पित होकर स्वच्छता ही सेवा के मूल मंत्र को आत्मसात कर लेना चाहिए।

डॉ नौटियाल एवं डॉ गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए स्वयं श्रमदान करने के साथ-साथ स्वच्छता की अलख जगाने का भी संदेश दिया और जागरूक करते हुए समझाया कि यदि आपके आसपास स्वच्छता रहेगी तो निसंदेह डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से हमें लड़ना नहीं पड़ेगा।

छात्र-छात्राओं में आशीष बिष्ट, विकेश, विशाल शर्मा, प्रियांशु चौहान, टीना नेगी, सुशांत, श्वेता, दीपाली, पूर्ण सिंह, महाविद्यालय छात्र संघ सचिव श्री राहुल तोमर, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि श्री तुषार कपूर, आदि उपस्थित रहे।

About The Author